ईरान में अगवा हुए पंजाब के तीन भारतीय, तेहरान पुलिस ने किया रेस्क्यू, एक महीने से थे बंधक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

तेहरान। ईरान पुलिस ने भारतीय मूल के तीन लापता नागरिकों को ढूंढ निकाला है। मेहर न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि तीनों भारतीय नागरिक पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं, जिनके अपहरण की सूचना तेहरान पुलिस को एक मई को दी गई थी। तीनों भारतीय नागरिक ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए ईरान में रुके। 

इन भारतीय नागरिकों को एक स्थानीय ट्रैवल कंपनी ने कंगारू लैंड में आकर्षक नौकरियों का वादा करके अपने जाल में फंसाया था। समाचार एजेंसी ने बताया कि तीनों लोगों को दक्षिण तेहरान के वरामिन में बंधक बनाया हुआ था। बंधक बनाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर पीड़ितों को मुक्त कराया गया।

लापता भारतीयों के परिवार ने ली राहत की सांस 

ईरान में लापता हुए अमृतपाल सिंह के परिवार ने उस समय राहत की सांस ली जब ईरानी दूतावास ने उन्हें बताया कि सिंह को तेहरान में पुलिस ने ढूंढ निकाला है और रिहा कर दिया गया है। परिवार को अमृतपाल नामक व्यक्ति का फोन भी आया, लेकिन उनका कहना है कि जब तक वह उसे देख नहीं लेते तब तक उन्हें तसल्ली नहीं होगी। 

पंजाब के होशियारपुर स्थित भागोवाल गांव के निवासी अमृतपाल (23), संगरूर के धुरी निवासी हुसनप्रीत सिंह और शहीद भगत सिंह नगर के लंगरोया के निवासी जसपाल सिंह मई में ईरान में लापता हो गए थे। उनके परिवारों ने दावा किया कि ट्रैवल एजेंटों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में अच्छे रोजगार का वादा किए जाने पर वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे लेकिन ईरान पहुंचे गए और बाद में वहां उनका ‘‘अपहरण’’ कर लिया गया। 

फिरौती के तौर पर भारी भरकम रकम मांगी

परिवारों ने यह भी दावा किया कि ‘अपहरणकर्ताओं’ ने उनकी रिहाई के लिए फिरौती के तौर पर भारी भरकम रकम मांगी थी। नयी दिल्ली में ईरानी दूतावास ने तेहरान में मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि पिछले महीने लापता हुए सभी तीन भारतीय नागरिकों को बचा लिया गया है। पिछले सप्ताह, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह लापता भारतीयों के मामले में ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है। 

ईरानी दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘तेहरान पुलिस ने तीन लापता भारतीय नागरिकों को रिहा करा लिया है।’ इसने कहा, ‘ईरान में स्थानीय मीडिया का कहना है कि पुलिस ने ईरान में लापता हुए तीन भारतीयों को खोज निकाला और उन्हें रिहा करा लिया है।’ 

बुरे जट्टां स्थित एक रिश्तेदार के घर पर रह रहे अमृतपाल के परिवार ने कहा कि वह इस सूचना से काफी प्रसन्न हैं। उनके चचेरे भाई युद्धवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजे परिवार को एक फोन आया। उन्होंने कहा, ‘फोन करने वाले ने खुद को अमृतपाल बताया और कहा कि उसे अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया गया है।’ युद्धवीर सिंह ने कहा, ‘उसने कुछ धनराशि मांगी, दावा किया कि उसके पास धनराशि नहीं बची है। 

लेकिन उसकी आवाज धीमी और दबी हुई थी और हम यह भी सुनिश्चित नहीं कर पाए कि फोन करने वाला वास्तव में अमृतपाल ही था या उसने किसी के दबाव में फोन किया।’ परिवार अमृतपाल को देखकर तसल्ली करना चाहता है। युद्धवीर ने ईरानी अधिकारियों से वीडियो कॉल कराने का आग्रह करते हुए कहा, ‘जब तक हम उसे नहीं देख लेते और उससे बात नहीं कर लेते, हमारे मन को तसल्ली नहीं होगी।’ 

उन्होंने कहा, ‘हमें असली प्रसन्नता तभी होगी जब वह सुरक्षित घर आ जाएगा।’’ अमृतपाल एक मई को हुसनप्रीत और जसपाल के साथ ईरान के रास्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ था। स्थानीय ट्रैवल एजेंटों ने कथित तौर पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रोजगार दिलाने का वादा कर उनके साथ धोखा किया। उन्हें बताया गया था कि ईरान में उनका पड़ाव अस्थायी है और वे जल्द ही अपने अंतिम गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। 

हालांकि, तेहरान पहुंचने के तुरंत बाद उनका ‘अपहरण’ कर लिया गया। अमृतपाल की मां गुरदीप कौर ने पहले कहा था कि उनका बेटा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कारखाने में काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि परिवार ने ट्रैवल एजेंटों धीरज अटवाल और पिपलांवाला के कमल अटवाल को 18 लाख रुपये दिए थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ‘वर्क वीजा’ और नौकरी का वादा किया था।

ये भी पढ़े : ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, आपातकालीन गर्भपात की अनुमति को लिया वापस

संबंधित समाचार