कांग्रेस ने राजेंद्र गौतम को बनाया एससी विभाग का अध्यक्ष, केजरीवाल सरकार में थे मंत्री  

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को राजेंद्र पाल गौतम को अपने अनुसूचित जाति विभाग का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे गौतम ने पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया का स्थान लिया है। 

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गौतम की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की। 

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपनी कथित टिप्पणियों को लेकर राजनीतिक विवाद पैदा होने के बाद गौतम ने अक्टूबर, 2022 में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह पिछले साल छह सितंबर को कांग्रेस में शामिल हुए थे। वह दिल्ली के सीमापुरी से विधायक रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेः प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति को दी बधाई, कहा- एक साथ काम करने को तत्पर 

संबंधित समाचार