UN में भारतीय मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश बेनकाब, बिलावल भुट्टो के झूट पर विदेशी पत्रकार ने की बोलती बंद
दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री एवं पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो को न्यूयार्क में पत्रकारों के आगे यह कहने पर शर्मिंदा होना पड़ा कि भारत आतंकवाद को राजनीतिक हथियार बना कर मुसलमानों को बदनाम साबित करने में लगा है। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस में भुट्टो के आरोपों पर प्रश्न उठाते हुए एक विदेशी पत्रकार ने ‘आपरेशन सिंदूर’ के बारे में प्रेस ब्रीफिंग की कमान मुस्लिम महिला सैन्य अधिकारी को दिये जाने का उल्लेख किया।
इस प्रेस कांफ्रेंस के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भुट्टो को उस पत्रकार के इस प्रकार के अप्रत्याशित हस्तक्षेप पर असमंजस में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आप बिल्कुल सही कह रहे हैं।” संयक्त राष्ट्र मुख्यालय पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भुट्टो ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आप आतंकवाद को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसे भारत में मुसलमानों को शैतान साबित करने के हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसे कब्जे वाले कश्मीर में मुसलमानों को शैतान बाने के हथियार के रूप में प्रयोग करना चाहते हैं, तो आप आतंकवाद का सामना नहीं कर सकते, आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर सके।'
भुट्टो के इस वक्तव्य पर उस विदेशी पत्रकार ने उनके मंतव्य को दोहराते हुए उस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, 'मैंने (आपरेशन सिंदूर के दौरान) दोनों तरफ से की गयी मीडिया ब्रीफिंग को लगातार देखता रहा था, भारत की ओर से सैन्य अभियान की बीफ्रिंग का नेतृत्व भारतीय मुस्लिम सैन्य अधिकारी कर रहे थे।'
पत्रकार की टिप्पणी पर पाकिस्तानी विदेशी मंत्री असहज हो गये और झटके में बस इतना ही कह सके, 'आप बिल्कुल सही कह रहे हैं।' उल्लेखनीय है आपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली टीम में भारतीय थल सेना का नेतृत्व कर्नल सोफिया कुरैशी ने बड़े ही प्रभावी तरीके से किया था।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने इसी संवाददाता सम्मेलन में प्रस्ताव किया कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को मिल कर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि यदि ISI और RAW(भारतीय एजेंसी) साथ बैठने और इन ताकतों के खिलाफ मिल कर काम करने को तैयार हो जायें, तो हम देखेंगे कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों में आतंकवाद बहुत कम हो जायेगा।
ये भी पढ़े : भारत से बातचीत चाहता है पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो ने की RAW-ISI के बीच तालमेल की मांग
