कोटा स्टोन क्रिकेट पिच का उद्घाटन, 55 खिलाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन  

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: शहर के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। जिला खेल कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कोटा स्टोन क्रिकेट पिच का उद्घाटन मंगलवार को उप निदेशक खेल कुमाऊं रसिका सिद्दीकी और जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने किया। इस पिच का निर्माण खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों के अनुरोध पर करवाया गया है।

उद्घाटन के अवसर पर ही लगभग 55 खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है, जो अब नियमित रूप से इस पिच पर अभ्यास करेंगे। प्रशिक्षण का कार्य वरिष्ठ क्रिकेट प्रशिक्षक त्रिलोक सिंह जीना के दिशा-निर्देशन में किया जाएगा। वह बच्चों की प्रतिभा को तराश कर उन्हें उत्तराखंड की अंडर-14 और अंडर-16 क्रिकेट टीमों में प्रतिभाग करने के लिए तैयार करेंगे। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, जिला प्रशिक्षक संघ अध्यक्ष श्याम मन्नू भट्ट, किशोर पाल, हिमांशु, गोविंद लटवाल, मनीष वर्मा, अंकुश रौतेला, दिनेश सिंह, गीता पोखरिया, हिमानी शाह, उमेश रावत, रितिका जोशी, कैलाश जोशी, चेतन, बलवंत सिंह समेत अन्य प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।