Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं वर्षगांठ पर श्री दरबार साहिब में समारोह शुरू, छावनी में बदला अमृतसर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पर छह जून 1984 को सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को सुबह श्री दरबार साहिब में पाठ और अरदास के कार्यक्रम शांतिपूर्वक जारी हैं। इस अवसर पर सिख राजनीतिक, धार्मिक संगठनों के नेता, सिख संगठन और भारी संख्या में संगत मौजूद है। श्री अकाल तख्त साहिब में होने वाले वार्षिक शहीदी समारोह के संबंध में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन समारोह होगा। 

अरदास एवं हुकमनामा के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज कौम के नाम संदेश देंगे। इसके बाद शहीदों के स्वजन सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शहर के प्रवेश और निकास बिंदुओं के साथ-साथ आंतरिक क्षेत्रों में 24 घंटे विशेष चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं। वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की निर्धारित नाकों पर गहन जांच की जा रही है। 

अमृतसर के चारदीवारी वाले शहर में पुलिस अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से स्वर्ण मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा की जा रही है और आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है। शहर की सुरक्षा के लिए करीब 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की सभी विंग की सेवाएं ली जा रही हैं। 

इसके अलावा शहर की पुलिस, अमृतसर ग्रामीण, बटाला और तरनतारन समेत आसपास के जिलों के पुलिसकर्मियों को शहर में तैनात किया गया है। इस बीच, तनाव बढ़ गया है क्योंकि सिख कट्टरपंथी समूह दल खालसा ने अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज द्वारा सर्वोच्च सिख धार्मिक पीठ के मंच से संदेश (संबोधन) देने पर आपत्ति जताई है। 

दमदमी टकसाल के प्रमुख हरनाम सिंह धुम्मा ने अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज द्वारा श्री अकाल तख्त से संदेश (संबोधन) देने पर आपत्ति जताई है, जिसके बाद एसजीपीसी, पुलिस और एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दल खालसा ने गुरुवार देर शाम शहीदी मार्च निकाला। यह मार्च बुर्ज अकाली फूला सिंह से शुरू होकर अलग-अलग बाजारों से होते हुए श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करके संपन्न हुआ। दल खालसा की ओर से आज अमृतसर बंद का आह्वान किया गया है।

संबंधित समाचार