प्रयागराज में सीडीओ ने अनुपस्थित आठ अधिकारियों का रोका वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Action by CDO : प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हर्षिता सिंह ने विकास भवन सभागार में ई-ऑफिस से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में आठ अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते सीडीओ ने उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

गवर्नमेंट ई-मेल आईडी बनाने के निर्देश

जिन अधिकारियों के वेतन रोके गए हैं, उनमें महाप्रबंधक जलकल, सूचना अधिकारी, नेहरू युवा कल्याण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता टोंस नहर प्रखंड, अधिशासी अभियंता बाघला प्रखंड और परियोजना प्रबंधक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शामिल हैं। सीडीओ ने बैठक में ई-ऑफिस के संबंध में जानकारी दी और निर्देशित किया कि जिन विभागों के अधिकारियों की विभागीय गवर्नमेंट ई-मेल आईडी नहीं बनी है, वे तीन दिन के अंदर इसे बनवा लें। उन्होंने एनआईसी के माध्यम से वीपीएन आईडी जेनरेट करने के भी निर्देश दिए।

प्रत्येक सप्ताह होगी समीक्षा बैठक

सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह ई-ऑफिस की समीक्षा बैठक की जाएगी। अगली समीक्षा बैठक से पहले सभी अधिकारियों का गवर्नमेंट ई-मेल आईडी और वीपीएन आईडी बनवाकर लॉगिन कर लिया जाना आवश्यक है। बैठक में डीआईओएस पीएन सिंह, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि ई-ऑफिस के माध्यम से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है, और सभी अधिकारियों को इसका पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में लेडी सीएमएस बंगले की जमीन पर स्वामित्व का विवाद खत्म

संबंधित समाचार