बाराबंकी में लेडी सीएमएस बंगले की जमीन पर स्वामित्व का विवाद खत्म

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Dispute over the land of 'Lady Doctor Bungalow' ends: बाराबंकी के नवाबगंज में स्थित 'लेडी डॉक्टर बंगला' की भूमि का विवाद अब समाप्त हो गया है। आयुक्त न्यायालय ने नगर पालिका नवाबगंज के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिससे अब इस भूमि पर नगर पालिका का स्वामित्व हो गया है।

दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला

गाटा संख्या 199 की यह भूमि, जिसका रकबा 03 बीघा 16 बिस्वा 13 घुर है, अब नगर पालिका नवाबगंज के अधिकार में आ गई है। उपजिलाधिकारी बक्शी का तालाब ने पहले ही इस भूमि पर नगर पालिका का अधिकार मान लिया था। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस भूखंड पर जल्द ही जनोपयोगी सुविधाओं का निर्माण शुरू किया जाएगा।

इससे नगरवासियों को कई सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र का विकास होगा। इस निर्णय से नगरवासियों में खुशी की लहर है। स्थानीय व्यापारियों, बुजुर्गों और युवाओं ने नगर पालिका और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उन्हें उम्मीद है कि इस भूमि पर बनने वाली सुविधाएं उनके जीवन को आसान बनाएंगी। आयुक्त ने दोनों पक्षों की विस्तृत सुनवाई के बाद 4 जून 2025 को अपील खारिज कर दी। सईद फातिमा अशरफ और अन्य ने 11 मार्च 2024 को आयुक्त, अयोध्या मंडल के न्यायालय में अपील दायर की थी, जिसे अब खारिज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- किसानों के लिए खेत तालाब योजना का मौका : 25 तालाब बनेंगे, 52,500 रुपए मिलेगा अनुदान

संबंधित समाचार