बदायूं : सड़क हादसे में बाइक सवार रोडवेज बस के परिचालक की मौत, एक घायल
गांव रमनगला से दावत खाकर लौटते समय शेरे पंजाब ढाबा के पास हुआ हादसा
बदायूं, अमृत विचार। साथी के साथ घर लौट रहे बाइक सवार रोडवेज बस के परिचालक की बाइक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में परिचालक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत के बाद युवक के परिजनों में चीत्कार मचा है।
जिला शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के गांव बसई निवासी आर्येंद्र कुमार (30) पुत्र बांके लाल परिवहन निगम में परिचालक थे। वह बदायूं डिपो में रोडवेज बस पर दिल्ली-जलालाबाद रूट पर चलते थे। शुक्रवार को वह अपने दोस्त रीटू पुत्र रामबक्श के साथ बाइक से रोडवेज बस चालक सीताराम के भाई की शादी में शामिल होने अलापुर थाना क्षेत्र के गांव रमनगला आए थे। वह दोनों दावत खाकर वापस लौट रहे थे। रात लगभग एक बजे रास्ते में शेरे पंजाब ढाबा के पास पीछे से तेज रफ्तार से आई कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक बाइक सवारों को तकरीबन सौ मीटर तक खिंचेड़ता हुआ ले गया। हादसे में आर्येंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि रीटू के दोनों पैर टूट गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने आर्येंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल को भर्ती किया गया है।
सड़क पार करते समय कार की टक्कर से युवक की मौत
जिला संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव चंदू नगला निवासी जय किशन (35) पुत्र शिवनंदन गुन्नौर के आबिद खान के ट्रक के क्लीनर थे। वह और ट्रक चालक गवेंद्र गुन्नौर से दाल लेकर बरेली जा रहे थे। वह शुक्रवार रात बरेली-मथुरा राजमार्ग पर कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव जजपुरा के पास होटल पर चाय पीने के लिए रुके थे। गवेंद्र ने ट्रक रोका। जय किशन बाथरूम करने के लिए सड़क पार जा रहे थे। इसी दौरान उझानी की ओर से तेज रफ्तार से आई कार ने जय किशन को टक्कर मार दी और भागने का प्रयास किया। लोगों ने कार रोक ली लेकिन चालक फरार हो गया। वहीं जय किशन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। कार को पुलिस चौकी पर खड़ा कराया गया है। चालक की तलाश की जा रही है
