डिप्टी सीएम का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण : बिना बेडशीट के बिस्तर पर लेटे मरीज को देख स्टाफ को फटकारा
Deputy CM's surprise inspection: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को बाराबंकी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई खामियां पाईं। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, पैथोलॉजी और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया और गंदगी मिलने पर तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
बेड पर नहीं थी चादर
उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड पर चादर नहीं होने पर अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मरीजों को साफ-सफाई और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी है। उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के लिए सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए और कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां मिली हैं उन्हें तुरंत दूर किया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुसार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और मरीजों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी।
मरीजों से की बात
उप मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान मरीजों से भी बात की और उनका हाल जाना। उन्होंने अस्पताल के ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री के इस निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कमियों को दूर करने की कवायद शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में दिल दहला देने वाली घटना: मामा की शादी में आए दो भांजों की नदी में डूबने से मौत
