रामपुरः दहेज के लालची ससुराल वाले... बुलेट और दो लाख के लिए बहु को घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज

रामपुरः दहेज के लालची ससुराल वाले... बुलेट और दो लाख के लिए बहु को घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार: महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के ग्राम ढक्का नगलिया लक्ष्मीनगर निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी वर्ष 2021 में विजय पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम रतनपुरा, थाना बाजपुर के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन उसके ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। जब महिला ने मांग पूरी नहीं की तो उसे 25 जनवरी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। तब से वह मायके में रह रही है और गर्भवती है। 

महिला का आरोप है कि पति और ससुरालियों ने उसकी एक वर्ष की दुधमुंही बच्ची को भी उससे छीन लिया है। घटना की रिपोर्ट लिखवाने थाने गयी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। तब महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। 

एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति विजय, सास रीना, चचेरा ससुर मनफूल, चचेरी सास मिथलेश, चचेरी सास कविता, नंदोई विनोद और ननद सुरमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ेः दिल्ली में नौ साल की मौसूम से हैवानियत के बाद हत्या, दुष्कर्म की आशंका, POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज

ताजा समाचार

Kia Carens Clavis EV: 39 मिनट में फुल चार्जिंग के साथ मिलेगी 490 किमी की रेंज, किआ ने पेश ‘कैरेंस क्लेविस’ कार, जानें कीमत
जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा