टेरिफ वॉर के बीच चीन के निर्यात में आई बढ़ोत्तरी, अमेरिका के साथ व्यापार में आई कमी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बीजिंग। चीन के निर्यात में मई माह में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो उम्मीद से काफी कम है। इसकी वजह यह है कि इस अवधि में अमेरिका को चीन के निर्यात में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। सीमा शुल्क विभाग के सोमवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। समीक्षाधीन अवधि में चीन का आयात भी 3.4 प्रतिशत घटा है। इस तरह व्यापार अधिशेष 103.2 अरब डॉलर रहा है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने मई में अमेरिका को 28.8 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया, जबकि अमेरिका से उसका आयात 7.4 प्रतिशत घटकर 10.8 अरब डॉलर रह गया। अप्रैल में चीन का वैश्विक निर्यात 8.1 प्रतिशत बढ़ा था। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुल्क में भारी बढ़ोतरी को टालने के लिए एक समझौता किया है। इसके बावजूद चीन का निर्यात प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़े : पुलिस पर हमला किया तो जेल जाओगे: एफबीआई निदेशक ने प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी

संबंधित समाचार