Jyoti Malhotra Spying Case: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की अदालत ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत, जासूसी के शक में हुई थी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हिसार। हरियाणा की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी और उसके मामले की सुनवाई 23 जून को तय कर दी। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (33) सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिसार न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सुनील कुमार की अदालत में पेश हुई, जिसने उसकी न्यायिक हिरासत दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी। 

मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा, "अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है और इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 जून की तारीख तय की है।" हिसार पुलिस ने 16 मई को जासूसी के संदेह में मल्होत्रा ​​को गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जिसे पूछताछ के लिए बाद में चार दिन और बढ़ाया गया। अदालत ने 26 मई को ज्योति मल्होत्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

ज्योति मल्होत्रा का ​​यूट्यूब पर 'ट्रैवल विद जो' नाम से चैनल है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ेः Raja Raghuvanshi Murder: राजा संग अरेंज मैरिज से खुश नहीं थी सोनम! देखें शादी की Exclusive फोटो

संबंधित समाचार