Raja Raghuvanshi Murder: राजा संग अरेंज मैरिज से खुश नहीं थी सोनम? देखें शादी की Exclusive फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी ने सोनम से अरेंज मैरिज की थी। दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए हुए थे, लेकिन राजा को क्या है पता था कि ये उसकी आखरी ट्रिप है। शादी के बाद  राजा काफी खुश था, लेकिन सोनम के सरेंडर के बाद अब उसकी कत्ल का इल्जाम उसकी पत्नी पर मेघालय पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है। जिससे दोनों परिवारों के परिजन और रिश्तेदार हैरान और अवाक है।

मेघायल पुलिस के मुताबिक राजा की पत्नी सोनम ने चार लोगों के साथ मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची। इस समय सोनम गाजीपुर पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं इंदौर से सोनम के चार साथी गिरफ्तार किया गया है। राजा से शादी होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि सोनम खुश नहीं थी। आइए आपको दिखाते हैं सोनम और राजा की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो- 

2025 (29)

जयमाला के बाद दोनों ने स्टेज पर खड़े हो कर शादी के एल्बम के लिए फोटो शूट कराया। इस समय दोनों काफी खुश दिख रहे थे। 

2025 (31)

शादी से पहले बनाई रील

शादी में रील बनाना तो एक ट्रेंड है। शादी से पहले राजा ने परिवार वालों के साथ एक वीडियो बनाया, जिसमें वे काफी खुश नजर आ रहे थे। 

सात फेरे लेते हुए सोनम और राजा। इन तस्वीरों में राजा सोनम एक टक अपनी बीबी सोनम को देख रहा था। 

2025 (30)

दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है, इस वीडियो में भी जब राजा रघुवंशी सोनम रघुवंशी की मांग भर रहे थे तो इस समय सोनम बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रही है। जबकि शादी की इन रस्मों में दूल्हा राजा रघुवंशी बेहद खुश नजर आ रहा है।

फोटो शूट करते हुए दोनो बेहद ही खुश दिख रहे हैं। जहां राजा की मासूमियत और सोनम एक क्यूट स्माइल के साथ दिख रही है।

2025 (32)

यह भी पढ़ेः Raja Raghuvanshi Murder: सामने आईं हत्यारों की तस्वीरें, ये है पूरी साजिश का मास्टरमाइंड

संबंधित समाचार