Bareilly: रेलवे कालोनी के पास बनेगा टू लेन अंडरपास, कैंट विधायक ने इंजीनियरों के साथ सुभाषनगर में किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बरेली, अमृत विचार: नाथ काॅरिडोर को जोड़ने के लिए तपेश्वरनाथ मंदिर के पीछे से रेलवे की भूमि पर एप्रोच मार्ग बनाया जाएगा। लोको पायलट रेलवे कालोनी के पास टू लेन अंडरपास बनाया जाएगा।

सुभाषनगर पुलिया के पास जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सोमवार को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने एडीएम सिटी सौरभ दुबे, नगर निगम के अधिशासी अभियंता राजीव राठी, रेलवे के इंजीनियर चमन सिंह, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के साथ मौके पर निरीक्षण किया।

उन्होंने तपेश्वरनाथ और धाेपेश्वरनाथ मंदिर को जोड़ने वाले कॉरिडोर के मानचित्र भी देखा। इसके बाद लोको पायलट रेलवे कालोनी के पास बनने वाले अंडरपास पर भी चर्चा की। इंजीनियरों ने विधायक को बताया कि टू लेन का अंडरपास बनाया जाएगा। दोनों की लंबाई 9-9 मीटर होगी और चौड़ाई करीब 18 फुट होगी। रेलवे की बाउंड्री से सटी 12 मीटर की एक सड़क तपेश्वरनाथ मंदिर के पीछे से निकाली जाएगी, जो नाथ कॉरिडोर की सड़क को सुभाष नगर पुलिया के पास जोड़ेगी। इस दौरान भाजपा के पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. सीपीएस चौहान, महानगर उपाध्यक्ष अरुण कश्यप, सोनू कलरा, पार्षद सौरभ कुमार, बृजेश पाल, सुभाष वर्मा, नरेश अग्रवाल, अशोक ठाकुर, ब्रजेश मिश्र, हर्षित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः Bareilly: भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी पर दुष्कर्म के प्रयास, कहा- पांच घंटे बनाया बंधक

संबंधित समाचार