दिल्ली-लखनऊ में पारा पंहुचा 40 के पार, गर्म हवाओं के थपेड़े के साथ में उमस भरी गर्मी कर रही परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में सोमवार को गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह से ही तेज धूप रही और दिन चढ़ने के साथ गर्म हवा चलने लगी। अधिकतम तापमान बढ़कर 42.0 पर पहुंच गया। ये सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.8 अधिक 29.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। हालत ये रही कि कुछ दूरी चलने पर राहगीर छांव की तलाश करते देखे गए। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मंगलवार को तापमान बढ़ने की संभावना है। बंगाल से उठी नमी और अरब सागर की नमी के समागम से 11 जून से मौसम करवट ले सकता है। 11 और 12 जून के बीच बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं।

गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोग डायरिया की चपेट में आने लगे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। प्रमुख सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में उल्टी-दस्त के 100 से अधिक पहुंच रहे हैं। गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जबकि सामान्य को दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है। चिकित्सक गर्मी से बचाव को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं। त्वचा के रोगी भी बढ़े हैं, उन्हें चिकित्सक धूप से बचाव को लेकर जागरूक कर रहें हैं।

दिल्ली में मंगलवार की सुबह गर्म रही और मौसम विभाग ने दिन में लू चलने का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 0.2 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है तथा धूल भरी हवाएं चलने के भी आसार हैं। सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 39 प्रतिशत रही। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 218 ​रहा। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 

ये भी पढ़े : गर्मी से बढ़े डायरिया और त्वचा रोगी, लोकबंधु OPD में मरीजों-तीमारदारों की भीड़

संबंधित समाचार