इंस्टाग्राम पोस्ट पर Meta ने यूपी पुलिस को भेजा अलर्ट, आत्महत्या से पहले रेलवे ट्रैक पर पकड़ा गया 12वीं का छात्र

इंस्टाग्राम पोस्ट पर Meta ने यूपी पुलिस को भेजा अलर्ट, आत्महत्या से पहले रेलवे ट्रैक पर पकड़ा गया 12वीं का छात्र

सरोजनीनगर, अमृत विचार: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इंटर के छात्र ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने की पोस्ट डाली। इसे देख मेटा ने अलर्ट जारी किया। पुलिस मुख्यालय को अलर्ट मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी गई। पोस्ट पर लिखा था कि सुबह पांच बजे वाली ट्रेन के सामने वह खुदकुशी करेगा। पुलिस ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए छात्र को रेलवे ट्रैक से पकड़ लिया। उसे समझाकर घर लेकर गई।

मेटा कंपनी की तरफ से पुलिस को अलर्ट जारी किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत युवक की लोकेशन ट्रेस की और उसके घर पहुंच गई। जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो युवक वहां नहीं था। पुलिस ने उसके परिजनों के साथ मिलकर उसे ढूंढा और रेलवे ट्रैक की ओर जाते हुए पाया। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर आत्महत्या करने से रोक लिया और घर वापस ले आई। 

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह 12वीं कक्षा का छात्र है और आनलाइन क्लासेज के लिए उसे 5-जी फोन चाहिए था, लेकिन उसके परिजनों ने उसकी मांग पूरी नहीं की। इसके अलावा, उसके बड़े भाई ने उसे बाइक देने से इनकार कर दिया था, जिससे वह नाराज हो गया और आवेश में आकर आत्महत्या करने का फैसला किया। पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की और उसे समझाया। युवक ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया। युवक के परिजनों ने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

986 लोगों की अबतक बचा चुके हैं जान

उप्र पुलिस और मेटा कंपनी के बीच 2022 से एक समझौता है, जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट करता है, तो मेटा कंपनी पुलिस को इमेल और फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित करती है। इस व्यवस्था के तहत, एक जनवरी 2023 से 31 मई 2025 के बीच, आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर अलर्ट का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 986 व्यक्तियों की जान बचाई है।

ये भी पढ़े : एलन मस्क की स्टारलिंक की भारत में एंट्री, Satellite communications सेवाओं के लिए मिला लाइसेंस

ताजा समाचार

महिला को ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, तो पति ने जबरन करा दी शादी, पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज
कानपुर: DM-CMO विवाद पर बोले चंद्रशेखर- सीएमओ ईमानदार था, इसलिए निलंबित कर दिया
रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: बालामऊ-रायबरेली पैसेंजर समेत कई ट्रेनें निरस्त, 25 जून को कानपुर नहीं आएगी स्वर्णशताब्दी एक्सप्रेस
Operation Sindhu : भारत ने दिखाई दरियादिली, ईरान में फंसे नेपाली व श्रीलंकाई नागरिकों को भी लाएगा वापस
कानपुर: नर्वल के खरौटी गांव में फैला वायरल बुखार, बच्चे व बुजुर्ग सभी बीमार
चित्रकूट: तीन अवर अभियंता निलंबित, सहायक अभियंता को नोटिस, निर्माणाधीन लघु सेतु की स्लैब गिरने का मामला