एलन मस्क की स्टारलिंक की भारत में एंट्री, Satellite communications सेवाओं के लिए मिला लाइसेंस
3.jpg)
दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में अपने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की शुरुआत करने को मंजूरी दे दी है। दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि स्टारलिंक तीसरी कंपनी है, जिसे यह अनुमति मिली। इससे पहले यूटेलसैट वनवेब और रिलायंस जियो को मंजूरी दी गई थी। स्टारलिंक को तीसरे सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर के रूप में लाइसेंस दिया गया है।
लाइसेंस के बाद स्पेक्ट्रम आवंटन होगा, जिससे सैटेलाइट टेलीकॉम सेवाएं तेजी से शुरू होंगी। यह सेवा खासकर उन क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंचाएगी जहां पारंपरिक नेटवर्क स्थापित करना मुश्किल है। मंजूरी के बाद अब स्टारलिंक भारत में अपने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की शुरुआत करने के और करीब पहुंच गया है। अब स्टारलिंक भारत की तीसरी ऐसी कंपनी बन गई है, जिसे सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने की अनुमति मिली है।
ये भी पढ़े : भारत में EV के बढ़ते उपयोग को लेकर आई रिपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 9 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश की जरूरत