IMC प्रमुख तौकीर रज़ा के भतीजे पर फायरिंग, बाल-बाल बचे, दरगाह के लोगों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बरेली, अमृत विचार : आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के भतीजे फैज रजा की कार पर मंगलवार रात करीब 11 बजे अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। गोली उनकी कार को भेदती हुई पार हो गईं। घटना के बाद वह दरगाह पहुचे और पूरी जानकारी दी। इसके बाद दरगाह से जुड़े सैकड़ों लोग कोतवाली पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताते हैं कि घटना के वक़्त फैज रजा दोहना स्थित टोल के पास चाय पीने के लिए गए थे। जैसे ही उनकी कार बिलवा पुल के पास पहुंची वैसे ही बाइक सवार हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही दरगाह से जुड़े सैकड़ों लोग कोतवाली पहुचे और आरोपियों का पता लगाने तथा गिरफ्तारी की मांग की। इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद से लोगों में नाराजगी है। पुलिस ने फैज रजा के घर के आसपास गश्त बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ेः हैदरी दल के दो सदस्य गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, वीडियो बनाकर लड़कियों को कर रहे थे परेशान

संबंधित समाचार