हैदरी दल के दो सदस्य गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, वीडियो बनाकर लड़कियों को कर रहे थे परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बरेली, अमृत विचार : सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के आरोपी हैदरी दल के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुख्य आरोपी के साथ ही ग्रुप के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। इस दल ने इंस्टाग्राम पर कई आईडी बनाई हैं। वहीं कई व्हाट्सएप ग्रुप भी हैदरी दल नाम से संचालित हो रहे हैं। पुलिस इनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

हैदरी दल के लोगों ने बकरीद के दिन गांधी उद्यान में अपने ही समुदाय की युवतियों पर गैर समुदाय के युवकों से बातचीत करने से रोकने का प्रयास किया था। हैदरी दल से जुड़े युवकों ने उन युवतियों का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल किया था। वहीं इंस्टाग्राम आईडी पर कई ऐसी पोस्ट कीं, जिनसे साम्प्रदायिक भावनाएं भड़क सकती थीं। कोतवाली में तैनात दरोगा नितीश राणा ने आईडी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद सर्विलांस टीम खुलासे के लिए लग गई। दल के दो सदस्यों की पहचान भी पुलिस ने कर ली।

इसके बाद कोतवाली पुलिस, एसओजी ने सर्विलांस टीम की मदद से बारादरी थाना क्षेत्र के ईंट पजाया चौराहा तहसीनी बिरियानी निवासी समीर रजा पुत्र गुड्डू और भुता थाना क्षेत्र के गांव मलपुर निवासी शहबाज उर्फ सूफियान पुत्र शमशेर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि हैदरी दल का सरगना मुफ्ती खालिद पुत्र मोहम्मद आलम निवासी पूरनपुर जनपद पीलीभीत है, उसके साथ ही हैदरी दल से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेः 'राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम, चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म', इंदौर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

संबंधित समाचार