BCCI और IPL पर आग बबूला हुए विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ, कहा- क्यों हटाया गया RCB की जीत का वीडियो, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका था जब 2008 के पहले सीजन से टीम के साथ जुड़े विराट कोहली ने भी आईपीएल ट्रॉफी हासिल की। इस जीत ने पूरे देश में जबरदस्त उत्साह और जश्न का माहौल बनाया। आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने भी इस खुशी में एक वीडियो शेयर किया, जिसे इंस्टाग्राम ने हटा दिया।

आरसीबी की जीत के बाद विजय माल्या ने मैच के आखिरी पलों का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे टीवी पर मैच देख रहे थे। जैसे ही अंतिम गेंद पर आरसीबी ने जीत हासिल की, विजय माल्या खुशी से रोने लगे और उनके आंसू थम नहीं रहे थे। हालांकि, इंस्टाग्राम ने इस वीडियो को हटाने के साथ-साथ सिद्धार्थ माल्या के अकाउंट पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया, जिससे वे अपने फॉलोअर्स से बातचीत नहीं कर सके।

https://www.instagram.com/reel/DKqqOmsuqRb/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

सिद्धार्थ माल्या ने निकाली भड़ास

प्रतिबंध हटते ही सिद्धार्थ माल्या ने एक वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "आरसीबी की जीत के बाद मैंने एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया था, जिसे बहुत से लोगों ने पसंद किया। लेकिन इंस्टाग्राम ने इसे हटा दिया और मुझे फॉलोअर्स से बात करने से रोक दिया। उनका दावा था कि वीडियो में कॉपीराइट नीति का उल्लंघन हुआ, जबकि इसमें सिर्फ बैकग्राउंड में मैच के दृश्य थे। यह पूरी तरह बेतुका है।"

सिद्धार्थ ने बीसीसीआई और आईपीएल पर इस ऐतिहासिक पल को उनसे छीनने का आरोप लगाया। सिद्धार्थ शुरुआती आईपीएल सीजनों में आरसीबी का समर्थन करने के लिए हर मैच में स्टेडियम पहुंचते थे। हालांकि, बैंक घोटाले के आरोपों के बाद विजय माल्या अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर चले गए।

2008 में आईपीएल की शुरुआत के समय विजय माल्या आरसीबी के मालिक थे, लेकिन अब उनकी इस टीम में कोई हिस्सेदारी नहीं है। 18 साल बाद, आईपीएल 2025 में आरसीबी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती।

यह भी पढ़ेः ENG VS WI: इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, बेन डकेट के 84 रनों ने दिलाई जीत

संबंधित समाचार