लखीमपुर खीरी : एक ही रात में तीन घरों से जेवर-नगदी चोरी, मोहल्ले में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मैगलगंज, अमृत विचार। थाना व कस्बा मैगलगंज में चोरियों का क्रम लगातार जारी है। मंगलवार की रात चोरों ने मोहल्ला रामनगर में धावा बोल दिया। चोर अरविंद बाजपेई, पंकज राठौर व गुड्डन दीक्षित के घरों से नगदी समेत लाखों रुपये के जेवर लेकर भाग निकले। तीनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

मोहल्ला रामनगर निवासी अरविंद वाजपेई, पंकज राठौर और गुड्डन दीक्षित के घर पास में हैं। तीनों मकान मालिक मंगलवार की रात परिवार के साथ अपनी छतों पर सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे चोर छत के रास्ते अरविंद वाजपेई और पंकज राठौर के घर घुस गए। अरविंद के घर चोरों के हाथ अलमारी की चाबी लग गई। चोर अलमारी खोलकर उसमें रखी पायल, कुंडल, जेवरी, सोने का पैंडल, दो अंगूठी और दस हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। पंकज राठौर ने बताया कि चोर उनके घर से पायल, झुलनिया, नाक का फूल, अंगूठी और 25 हजार रुपये की नगदी उठाकर भाग निकले। चोर गुड्डन दीक्षित के घर पड़ोस में लगी ईंटों के सहारे सीढ़ी लगाकर घर में दाखिल हो गए और अलमारी, बक्सों का ताला तोड़कर दो जोड़ी पायल और दस हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए।

तीनों घटनाओं की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई। एक ही रात तीन घरों में चोरी की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ितों ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : चार चोरियों का खुलासा, बाल अपचारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार