लखीमपुर खीरी : चार चोरियों का खुलासा, बाल अपचारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

निघासन, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में हाल ही में हुईं ताबड़तोड़ चोरियों में से पुलिस ने बुधवार को चार चोरियों का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर और नगदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेजा है।

बता दें इन दिनों थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं हो रहीं थी, जिनके खुलासे के लिए सीओ महक शर्मा के नेतृत्व में टीमें लगी हुईं थीं। सीओ महक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गांव खैरहनी निवासी अरुन कुमार, दिलेराम, ओमवीर अक्षय और बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर गांव खैरहनी निवासी  ग्राम खैरहनी निवासी हरद्वारी लाल पांडेय,  हरिपुरवा निवासी  अंजनी कुमार, खैरहनी निवासी शारदा प्रसाद और दिलीप कुमार के घर से चोरी की गई करधनी, पायजेब सफेद धातु, पायल, चेन सफेद धातु, चांदी के सिक्के, मटर माला, कान के टाप्स, कुंडल के साथ 49500 रुपये की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों का चालान भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : मायके गई महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार