लखीमपुर खीरी : मायके गई महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र की एक 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव उसके मायके से करीब 100 मीटर दूर बरामद हुआ। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिवार वालों ने बताया कि थाना ईसानगर के गांव लोकाही निवासी शनरोज की पत्नी सनकारा का मायका थाना खमरिया के गांव रसूलपुर मजरा चमारन पुरवा में है। सनकारा नौ जून को घर में  बिना बताए मायके जाने के लिए निकली थी। मंगलवार को उसका मायके के घर से 100 मीटर पहले शव  पड़ा देखा गया। शव देखे जाने से गांव में सनसनी फैल गई। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : मिनी बस की टक्कर से पिकअप पलटी, एक की मौत, 25 घायल

संबंधित समाचार