मथुरा पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, तीन दिवसीय कार्यकर्ता विकास शिविर में होंगे शामिल, करेंगे संवाद
7.jpg)
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचेंगे, जहां वह कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। आरएसएस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भागवत फराह के परखम में दीन दयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में जारी 20 दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम शिविर में भाग लेंगे। यह शिविर प्रवासी आरएसएस कार्यकर्ताओं के कौशल विकास पर केंद्रित है।
अपने प्रवास के दौरान, आरएसएस प्रमुख विभिन्न वैचारिक और संगठनात्मक विषयों पर स्पष्टता प्रदान करने के उद्देश्य से सत्र आयोजित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह सभी तरह के संदेह को दूर करने के लिए प्रतिभागियों के साथ चर्चा भी करेंगे। इस शिविर में देश के विभिन्न हिस्सों से 251 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो 28 मई को शुरू हुआ था और समापन 18 जून को होना है। पिछले सप्ताहांत भागवत कानपुर के दो दिवसीय दौरे पर थे जिसके बाद वे सोमवार को पटना के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़े : Banke Bihari Corridor : कॉरिडोर के विस्थापित परिवारों को रुक्मिणी विहार और सुनरख बांगर में बसाएगी सरकार