रामपुर: मिट्टी खनन की अनुमति दिखाने को कहा तो लेखपाल को पीटा

रामपुर: मिट्टी खनन की अनुमति दिखाने को कहा तो लेखपाल को पीटा

रामपुर,अमृत विचार। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी मिट्टी की परमीशन मांगना लेखपाल को भारी पड़ गया। चारों लोगों ने लेखपाल के साथ मारपीट कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शाहबाद तहसील कार्यालय में तैनात लेखपाल राजकुमार का कहना है कि गुरुवार को वह गांव हिम्मतपुर में क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की जांच के लिए जा रहे थे। विद्युत निगम के जेई  से फोन पर संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर को वहां पर भेज रहा।

इसी बीच दो मिट्टी से भरी ट्रॉलियां आ रही थी। उसके बाद लेखपाल ने परमिशन मांगी तो इन लोगों ने लेखपाल के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।