यूपी में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार में दोगुनी हुई ‘नर्सरी’ की संख्या 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को मजबूत आधार देने की दिशा में प्रदेश में अभिजनक बीज की ‘नर्सरी’ की संख्या लगभग दोगुनी की गई है। बीज ‘नर्सरी’ की संख्या 2016-17 में 150 थी जो 2024-25 में बढ़कर 267 हो गई। बयान के अनुसार, इसके अलावा प्रदेश में वर्ष 2024-25 में 4.4 करोड़ नवीन किस्मों के ‘सिंगल बड’ का वितरण किया गया। इससे गन्ना उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। 

बीज उत्पादन और वितरण में इस प्रगति ने उत्तर प्रदेश को गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बना दिया है। बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत अभिजनक बीजों (ब्रीडर सीड) का प्रमाणन, वैज्ञानिक दल द्वारा किया जाता है। बयान में कहा गया, इस वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित प्रक्रिया से किसानों को प्रमाणित, गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध हो रहे हैं जिससे उत्पादन क्षमता में निरंतर सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़े : कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पहला जत्था 15 जून को होगा रवाना, UP सरकार ने किए व्यापक इंतजाम, पर्यटनमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

संबंधित समाचार