ईरान पर इजरायली हमलों के बारे में बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पहले से थी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मॉस्को। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ईरान में इजरायली हमलों की पहले से ही जानकारी थी। फॉक्स न्यूज को दिये एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि यह हमला उनके लिए हैरानी का सबब नहीं था। उन्होंने कहा, “ईरान के पास परमाणु बम नहीं हो सकता है। 

हम फिर से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं। हम देखते हैं क्या होता है। नेतृत्व में कई ऐसे लोग हैं जो वापस नहीं आएंगे।” अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर ईरान हमलों के जवाब में कोई कदम उठाता है, तो अमेरिका खुद को और इजरायल को बचाने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 

ये भी पढ़े : पठानकोट : एयरफोर्स के Apache Helicopter की इमरजेंसी लैंडिंग, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

 

 

 

संबंधित समाचार