पठानकोट : एयरफोर्स के Apache Helicopter की इमरजेंसी लैंडिंग, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

पठानकोट। भारतीय वायुसेना के एक अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को पठानकोट जिले के नांगलपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले हलेड़ गांव में आपातकालीन लैंडिंग की। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। हेलीकॉप्टर ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और गांव के खुले मैदान में अनिर्धारित लैंडिंग की। 

स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर को उतरते देखा और मौके पर पहुंचे हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी। अभी तक आपातकालीन लैंडिंग के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

ये भी पढ़े : उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में रफ़्तार पकड़ेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख, इन राज्यों को राहत

संबंधित समाचार