डीएसबी परिसर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न, विपिन चन्द्र बने सचिव

डीएसबी परिसर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न, विपिन चन्द्र बने सचिव

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर, नैनीताल में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक (2025-2027) आम चुनाव शुक्रवार 13 जून को सम्पन्न हुए। चुनाव में कुल 95 मतदाताओं में से 79 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सचिव पद के लिए दो उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसमें विपिन चन्द्र को 40 और पुष्कर घनस्याल को 35 मत प्राप्त हुए। एक मत "नोटा" जबकि तीन मत अमान्य घोषित किए गए। बहुमत से विजयी हुए विपिन चन्द्र को सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत निर्वाचन अधिकारी भारत भूषण जोशी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी जगदीश पपनै ने सभा को संबोधित कर चुनाव प्रक्रिया और परिणामों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गणेश बिष्ट ने मार्गदर्शन प्रदान किया और कर्मचारियों के हित में कार्य करने का आह्वान किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नन्दा बल्लभ पालीवाल ने संस्था और कर्मचारियों के हित में प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान अतुल कुमार, हेंमत प्रसाद, प्रभात मठपाल, गजेन्द्र प्रसाद, डॉ. भुवन चन्द्र शर्मा, डॉ. पी.एस. अधिकारी, डॉ. हरदयाल सिंह जलाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष नन्दा बल्लभ पालीवाल ने निर्वाचन अधिकारी भारत भूषण जोशी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। चुनाव का सफल आयोजन सभी के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

-------------------------------------------------------------

नवनिर्वाचित पदाधिकारी की सूची

अध्यक्ष- नन्दा बल्लभ पालीवाल

सचिव- विपिन चन्द्र

उपाध्यक्ष- राजेन्द्र सिंह 

कोषाध्यक्ष- नासिर अली

महिला उपाध्यक्ष- रीता लोहनी

संयुक्त सचिव- लाल सिंह बिष्ट

3951238d-0050-4471-ad53-53995a1a1913

 

ताजा समाचार

जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर