बदायूं: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत...तीसरे की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बिनावर क्षेत्र में किसी कार ने पैदल जा रहे युवक और दातागंज क्षेत्र में ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

थाना अलापुर क्षेत्र के गांव ढका निवासी रजनेश (22) अपने दोस्त प्रदीप के साथ दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिंभूनगला में अपनी मौसी के घर गुरुवार को गए थे। एक रात रुकने के बाद वह दोनों शुक्रवार को बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में दातागंज क्षेत्र के गांव गनगोला के पास तेज रफ्तार से आए ऑटो ने उनकी बाइक सामने से टक्कर मार दी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक भी टकरा गई।

हादसे में रजनेश और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने रजनेश को बरेली और प्रदीप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बरेली ले जाते समय रजनेश ने दम तोड़ दिया। घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव रिजौली निवासी मेवाराम (35) पुत्र नंदराम चप्पल लेने के लिए पैदल कस्बा बिनावर जा रहे थे। बिनावर क्षेत्र के गांव घटपुरी के पास सड़क पार करते समय किसी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जहां इलाज के दौरान मेवाराम की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक अशोक कंबोज ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार