Bareilly: पंजीकरण निरस्त, अब 130 वाहनों के चालकों के लाइसेंस होंगे कैंसिल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। परिवहन विभाग ने वाहनों के पंजीकरण निरस्त करने के बाद अब लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों 130 वाहनों के पंजीकरण निरस्त किए गए थे। इन वाहनों के 20 या उससे अधिक चालान हैं।

इन सभी वाहनों के मालिकों को वाहन चलाने वालों का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किए थे, जिसमें 42 लोगों ने वाहन चलाने वालों का ब्योरा दे दिया है। इनका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शेष बचे वाहन मालिक अगर 20 जून तक वाहन चलाने वाले की जानकारी नहीं देंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहनों का यातायात पुलिस ने 2 जून को आरटीओ कार्यालय ब्योरा भेजा था। जिसमें 130 दो पहिया वाहन ऐसे थे जिनके 20 या उससे अधिक चालान थे। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और निर्धारित शमन शुल्क नहीं भरने पर यह मोटरयान अधिनियम के तहत आरटीओ ने इनके पंजीकरण तीन माह के लिए निलंबित कर दिए गए थे। इसके साथ ही कौन वाहन चला रहा था, उनका लाइसेंस नंबर क्या है, इसकी जानकारी के लिए वाहन मालिकों को नोटिस भेजे गए।

आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे वाहन चलाने वालों की रिपोर्ट मिली रही उनके लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा परिवहन विभाग के रडार पर अभी कई हजार वाहन हैं, जिनके 50 से अधिक चालान हैं। इन वाहनों के पंजीकरण और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी।

 

संबंधित समाचार