सीएम धामी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, हेलिकॉप्टर सेवाएं सोमवार तक बंद

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम से वापस फाटा आ रहा हेलिकॉप्टर रविवार की सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर क्रैश हो गया। हादसा इतना विभत्स था कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। सभी शव बुरी तरह से जल गए हैं। शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल की मीटिंग बुलाई है। साथ ही आज के लिए हेलिकॉप्टर सेवा चारधाम में बंद कर दिया गया है। हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगल में क्रैश हुआ है। इस बार के चारधाम यात्रा में कई बार हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे की होगी जांच
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं सोमवार तक पूरी तरह बंद रहेंगी। हिमालय क्षेत्रों में उड़ान अनुभव वाले पायलटों को ही उड़ान की अनुमति दी जाएगी। हेली सेवाओं के लिए सख्त SOPऔर मानक संचालन नियम बनाए जाएंगे। देहरादून में कमांड एंड कोऑर्डिनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसमें DGCA,नागरिक उड्डयन और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी तैनात होंगे। सीएम ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान के लिए आधुनिक उपकरण लगाने और मृतकों के शवों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं। 

सोमवार तक बंद रहेगा हेलिकॉप्टर सर्विस
हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाईलवल मीटिंग की. इस दौरान सोमवार तक बंद रहेगा हैली सेवाओं का संचालन. डीजीसीए, यूकाडा करेगा हैली ऑपरेशन का रिव्यू। हैली सेवाओं के लिए बनेगा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर। 


दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण
1. कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – 39 वर्ष पायलट, निवासी जयपुर
2. विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
3. विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
4. तृष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
5. राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी गुजरात
6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
7. काशी – 2 वर्षीय बालिका, निवासी महाराष्ट्र

संबंधित समाचार