रामपुर: अपहरण के बाद युवक की हत्या...मंगेतर और उसके प्रेमी पर आरोप
रामपुर,अमृत विचार। गंज क्षेत्र निवासी युवक का शव अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन युवक की मंगेतर और उसके प्रेमी पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
गंज थाना क्षेत्र के घेर रहमत खां निवासी 22 वर्षीय निहाल खाना बनाने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि 15 जून को उसकी बारात भोट के गांव धनपुरा में जाना थी। लेकिन 14 को उसका अपहरण हो गया। उसके बाद परिजन उसको तलाश रहे थे। सोमवार को उसका शव रतनपुरा में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। परिजन होने वाली दुल्हन और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
