फॉर्मूला-ई मामले में रामा राव ने कांग्रेस पर गिरफ्तारी की साजिश का लगाया आरोप, सीएम रेड्डी को दे दी पॉलीग्राफ टेस्ट की चुनौती
हैदराबाद। तेलंगाना भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी फॉर्मूला-ई रेस मामले में उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रच रहे हैं। एसीबी जांच के लिए उपस्थित होने से पहले तेलंगाना भवन में, रामा राव ने मीडिया को बताया कि हैदराबाद की वैश्विक पहचान के लिए गये फैसलों पर वह ‘सिर्फ एक बार नहीं, सौ बार जेल जाने को तैयार हैं’। उन्होंने पूर्व बीआरएस सरकार की ओर से हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस लाने के फैसले का बचाव किया और इसे शहर की ब्रांडिंग के लिए अहम बताया, जबकि उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सौंदर्य प्रतियोगिताएं आयोजित कर तेलंगाना की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पूर्व मंत्री टी हरीश राव को आयोग के सामने पेश होने के लिए मजबूर करने को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। उन्होंने कहा “ अगर कांग्रेस सोचती है कि झूठे केस और दबाव से विपक्ष की आवाज दबा देगी, तो वह गलत है। चाहे एक हजार मामले दर्ज किये जायें, हम सवाल उठाते रहेंगे।”
उन्होंने न्यायपालिका और कानून के प्रति सम्मान जताया लेकिन फॉर्मूला-ई मुद्दे पर विधानसभा में बहस से बचने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। रामा राव ने सीएम रेड्डी को इस मामले पर लाई डिटेक्टर टेस्ट (पॉलीग्राफ टेस्ट) की चुनौती भी दी, जिस पर अब तक चुप्पी है। उन्होंने कामारेड्डी घोषणापत्र में ओबीसी को 42 प्रतिशत आरक्षण देने के वादे से पीछे हटने का आरोप लगाया और कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार चुनाव के दौरान जनता से किये वादों को अभी तक पूरा नहीं कर पायी है। इसलिये, वह इससे ध्यान हटाने के लिए आयोगों और जांचों जैसे हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ेः इजराइल और ईरान में फंसे हजारों भारतीय! बमबारी के बीच बंकरों से लगा रहे मदद की गुहार
