रामपुर: शादी से एक दिन पहले किया अपहरण...प्रेमी संग मिलकर युवती ने की मंगेतर की हत्या
रामपुर, अमृत विचार। प्रेम-प्रसंग के चलते युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर निहाल का अपहरण कराया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। 14 जून को शादी से एक दिन पहले अपहरण हुए निहाल का शव पुलिस ने रविवार देर रात बरामद कर लिया। एक आरोपी की निशानदेही पर रविवार देर रात अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा शुमाली जंगल में शव मिला है।
रामपुर पुलिस ने मामले में का खुलासा कर दिया है। एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्वतव ने बताया कि प्रेमी सद्दाम व उसका दोस्त फरमान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि युवती गुलफ्शा को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ चल रही है। मामले में युवती व प्रेमी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गंज थाना क्षेत्र के घेर रहमत खां निवासी 22 वर्षीय निहाल खाना बनाने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि 15 जून को उसकी बारात भोट के गांव धनपुरा में जाना थी, लेकिन 14 जून को उसके पास किसी का फोन आया कि तुमको शादी के लिए कपड़े दिलवाने है। जिसके बाद युवक बाइक पर बैठकर चला गया। उसके बाद वह लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने गंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। उसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो उसमें दो युवक निहाल को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी फरहान को पकड़ने के बाद उससे सख्ती से पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी करके रविवार 15 जून की रात को शव को अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा शुमाली के जंगल से शव को बरामद कर लिया।
मृतक के बड़े भाई नायाब ने गंज थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसके भाई की हत्या में उसकी होने वाले दुल्हन और तीन अन्य युवक शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने गुलफ्शां उसके प्रेमी सद्दाम, अनीस और फरमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके फरमान को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया है। युवती के प्रेमी सद्दाम से पुलिस पूछताछ कर रही है। एएसपी अतुल कुमार ने बताया कि निहाल के अपहरण के बाद आरोपियों ने हत्या करके शव को छिपा दिया था। पकड़े गए दो आरोपियों में एक आरोपी मृतक की मंगेतर से संबंध थे। मामले में युवती और उसके प्रेमी से पूछताछ चल रही है, मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
घर की खुशियां मातम में बदली
ढाई महीने पहले ही निहाल की शादी गुलफ्शां से तय हुई थी। निहाल की 15 जून को बारात जानी थी, लेकिन अचानक से युवक के लापता हो जाने के बाद रिश्तेदारों के होश उड़ गए थे। उसके बाद युवक को तलाश किया जा रहा था। युवक के नहीं मिलने पर परिजन से लेकर रिश्तेदार तका मायूस हो गए। आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर बारात जाने वाले दिन ही उसका शव बरामद कर लिया। निहाल को दूल्हा बनते हुए देखना परिजनों का सपना अधूरा रह गया। शादी वाले घर में जहां खुशियां छाईं थीं, एकदम सब मातम छा गया। पूरे दिन मृतक के घर पर लोगों का तांता लगा रहा।
युवती का पड़ोस में रहता है प्रेमी सद्दाम
युवती का प्रेमी उसके मकान के पास में ही रहता है। युवती ने बताया कि जब उसको शादी कहीं और होने की जानकारी मिली तो उसने प्रेमिका के घर पर जाकर बवाल कर दिया था। कहा था कि अगर कहीं ओर शादी होती है तो पहले उसको बाद में तुझको मार दूंगा। इतनी बड़ी धमकी देने के बाद भी युवती के परिजन खामोश रहे। उनको तुरंत ही पुलिस को सारे मामले से अवगत कराना चाहिए था, तो शायद आज निहाल जिंदा होता। आरोपियों ने युवती से ही उसके दूल्हे का नंबर लिया था। दोनों घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।
कढ़ाई का काम के दौरान हुआ था प्रेम-प्रसंग
युवती गुलफ्शा ने बताया कि उसके प्रेमी सद्दाम कढ़ाई का काम कराता है, इसके चलते वो घर आता रहता था। इसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। उसने निहाल से शादी करने से मना किया कि वो बहुत काला है, उससे शादी मत कर। इसके बाद प्रेमी सद्दाम ने घटना को अंजाम दे डाला। हालांकि प्रेमिका गुलफ्शा हत्या कराने की बात से इंकार कर रही है। लेकिन पुलिस ने उसे में मामले में आरोपी बनाया है।
एसपी रामपुर विद्या सागर मिश्र ने बताया कि मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। युवक की गुमशुदगी के बाद पुलिस मामले में गंभीरता से जांच में जुट गई थी, जिसके चलते पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में अभी भी जांच जारी है।
