Liquor: सीतापुर में बढ़ी शराब पीने वालों की संख्या, सिर्फ पिछड़े और गरीब पी जाते हैं 35 करोड़ की शराब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति ने सीतापुर को प्रदेश के शराब पीने वाले टॉप 15 शहरो की सूची में शामिल करा दिया है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सीतापुर में लगभग 65000 लीटर शराब रोज पी जा रही है शराब के शौकीन हर महीने 49 करोड़ रुपए की शराब पी रहे हैं। इनमें पिछड़े और गरीब शराब गटकने में सबसे आगे हैं। 

अगर देखा जाए तो लगभग 35 करोड़ देसी शराब, 9 करोड़ के लगभग विदेशी शराब, और 5 करोड़ के लगभग बियर यहां के लोग पी रहे हैं। गांव में क्राइम की मुख्य समस्या शराब ही कही जा रही है। शराब के शौकीनों से गांव में लड़ाई झगड़ों के कारण मुकदमों की संख्या भी बढ़ रही है। एक अनुमान के आधार पर 34 लाख 75 हजार 25 यूनिट को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है जबकि 8 लाख 8 हजार 74 यूनिट कार्ड अन्य योजना का लाभ उठा रहे हैं। 

संबंधित समाचार