पीलीभीत: मरीज की दो अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट अलग-अलग..एक में बताई पथरी तो दूसरे में सब नॉर्मल...अब होगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। एक ही मरीज की दो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट अलग -अलग आई तो परिवार के साथ अफसर भी हैरान हैं। पहली रिपोर्ट में पथरी की पुष्टि नहीं हुई। तो  दूसरी में मरीज को पूरी तरह नॉर्मल बताया गया। इसको लेकर अमरिया के रहने वाले पीड़ित ने डायग्नोस्टिक सेंटर पर लापरवाही बरतने और गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और सीएमओ से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

अमरिया क्षेत्र के कैचुटांडा निवासी मोहम्मद आरिफ ने मुख्यमंत्री और सीएमओ से की गई शिकायत में बताया कि उनकी चार वर्षीय भतीजी के अचानक पेट में दर्द की शिकायत हो गई थी। इस पर उन्होंने 21 मई को शहर के अशोक कॉलोनी के पास स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया था। वहां की रिपोर्ट में डॉक्टर ने नॉर्मल रिपोर्ट और पथरी नहीं होने का उल्लेख किया था। मगर, उसके पेट में लगातार दर्द की शिकायत बनी हुई थी। इस पर उन्होने एक घंटे के अंतराल में दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया। जहां रिपोर्ट में दोनों गुर्दो में पथरी होने की पुष्टि हुई। ऐसे में प्रथम अल्ट्रासाउंड सेंटर की रिपोर्ट गलत पाई गई। इस पर पीड़ित ने मरीजों के साथ खिलवाड़ करने के मामले में सेंटर पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इस प्रकरण में सीएमओ ने जांच करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पांच किलो आम फ्री में न देने पर युवक को मारी गोली

संबंधित समाचार