भाभी पर चचेरे देवर का कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, आरोपी फरार
शुकुल बाज़ार/अमेठी, अमृत विचार। मंगलवार देर रात अमेठी जनपद के शुकुल बाज़ार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहमतगढ़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी चचेरे देवर ने अपनी भाभी पर सोते समय कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुन्दरा देवी पत्नी रामनिधि अपने घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रही थीं। इसी दौरान रात्रि लगभग एक बजे चचेरे देवर जगदेव पुत्र जगेशर ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुन्दरा को आनन-फानन में सीएचसी शुकुल बाजार लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है हमलावर ने घायल महिला के पति रामनिधि के ऊपर हमला किया बाल-बाल बचे घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो कुल्हाड़ियां बरामद कीं।
थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोग इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेः UP News: बुलंदशहर में भीषण हादसा, कार पुलिया से टकराकर पलटी, आग में जिंदा जले पांच लोग
