Bareilly: खोए हुए क्रेडिट कार्ड से 1.71 लाख की खरीददारी...धारक के उड़े होश
बरेली, अमृत विचार। ठग ने खोए हुए क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 71 हजार रुपये की खरीददारी कर ली। कार्ड धारक ने थाना किला में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किला के मोहल्ला कटघर निवासी युधिष्ठिर ने बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड नवंबर 2024 में गुम हो गया था। उन्होंने साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कंपनी ने उन्हें दूसरा क्रेडिट कार्ड भेजा था। यह क्रेडिट कार्ड उन्होंने एक्टिवेट नहीं किया था।
इस दौरान उनके गुम हुए क्रेडिट कार्ड से 20 से 24 मार्च तक 1.71 लाख की खरीदारी कर ली गई। यह भुगतान फैजान किराना स्टोर बरेली को किया गया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
