अमरोहा : दौलतपुर में बवाल, घर में घुसकर लगाई आग, तोड़फोड़, मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बाइक से कार टकराने के बाद गुस्साए लोगों ने किया बवाल, एसपी के साथ तीन थानों की पुलिस ने संभाले हालात

अमरोहा, अमृत विचार। पत्नी को ससुराल से लेने आए युवक की कार बाइक से टकरा गई। बाइक सवार युवकों ने कार में तोड़फोड़ कर युवक के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं हमलावर घर में घुस गए और कारखाने में आग लगा दी। इसके बाद घर में तोड़फोड़ कर परिवार के साथ मारपीट की। मामला दो समुदायों का होने के कारण पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी, एएसपी सहित तीन थानों की पुलिस पहुंच गई। बमुश्किल हालात संभाले। देर रात तक पुलिस गांव में डटी रही।

थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव दौलतपुर के के रहने वाले इब्ने हसन ने 10 जून को अपनी बेटी शबाना की शादी डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी जावेद के साथ की थी। तीन दिन से शबाना मायके आई हुई है। बुधवार को जावेद पत्नी शबाना को लेने के लिए ससुराल कार से आ रहा था। गांव में रास्ता तंग होने के कारण गांव निवासी बब्लू सिंह की बाइक से कार की टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हुई कहासुनी ने देखते ही देखते संघर्ष का रूप ले लिया।

आरोप है कि बाइक सवार बब्लू सिंह और उसने दोस्त ने जावेद के साथ मारपीट करते हुए कार में तोड़फोड़ कर दी। वहां से भागा जावेद सीधे अपनी ससुराल पहुंच गया। थोड़ी देर में कुछ युवक इब्ने हसन के घर में घुस गए और परिवार के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। हमलवारों से खुद को बचाने के लिए इब्ने हसन समेत परिवार के अन्य लोगों को घर से भागना पड़ा। इस दौरान गुस्साई भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने घर और कारखाने में आग लगा दी। इसके बाद आरोपियों ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की। हमलावरों पर पीड़ित परिवार ने नकदी, जेवरात व मोबाइल भी लूटने का आरोप लगाया है।

एएसपी, सीओ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। इसके बाद तीन थानों की पुलिस और पहुंची। तब हालात संभले। बाद में एसपी अमित कुमार आनंद ने भी घटनास्थल पहुंचकर हालात जाने। परिजनों को हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

जिंदा जले दो मवेशी
घर में घुसे आरोपियों ने कारखाने में आग लगा दी। लोग इधर उधर भागने लगे। अग्निकांड में घर व कारखाने में रखा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। तब तक दो मवेशियों की भी जिंदा जलने से मौत हो चुकी थी।

बाइक और कार में टक्कर के बाद लेकर विवाद हुआ था। बाद में आरोपियों ने घर व कारखाने में आग लगा दी। मारपीट कर तोड़फोड़ की। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शांति व्यवस्था कायम है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है - अमित कुमार आंनद, एसपी।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : पटाखा फैक्ट्री संचालक पर रिपोर्ट दर्ज, अवैध विस्फोटक सामग्री बनवाने का लगा आरोप

संबंधित समाचार