अमरोहा : 25-25 हजार के इनामी ठगों को पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

समूह बनाकर ग्रामीणों को तरह-तरह का लालच देकर करते थे ठगी

हसनपुर, अमृत विचार। दर्जनों लोगों से ठगी करने वाले दो 25-25 हजार के इनामी ठगों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया।

रहरा थाना क्षेत्र के गांव उकावली निवासी आरती लाल व उसका भाई राजकुमार पुत्र सोमपाल 2019 से सीधे-साधे लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी कर रहे थे। आरोपी समूह बनाकर ग्रामीणों को तरह-तरह के लालच देकर उनके साथ ठगी करते थे। जनपद अमरोहा के अलावा दोनों सगे भाई मुरादाबाद जिले में भी ठगी का कार्य बखूबी कर रहे थे। ठग भाइयों का शिकार होने के बाद पीड़ितों ने पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

दोनों भाइयों पर जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला,थाना रहरा के अलावा थाना सैदनगली,थाना हसनपुर में भी ठगी करने के मुकदमे दोनों पर दर्ज है। दोनों भाइयों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। रहरा पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस टीम दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गंगा तट बांध से गिरफ्तार कर लिया। सीओ दीप कुमार पंत ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ठग सगे भाई हैं। समूह बनाकर वह लोगों के साथ ठगी करते थे। दोनों बदमाशों का पुलिस ने चालान करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : दौलतपुर में बवाल, घर में घुसकर लगाई आग, तोड़फोड़, मारपीट

संबंधित समाचार