अस्पताल को ईरान ने बनाया निशाना तो इजरायली रक्षा मंत्री ने दी खुली धमकी, कहा- अब और नहीं रहेगा खामेनेई का वजूद

अस्पताल को ईरान ने बनाया निशाना तो इजरायली रक्षा मंत्री ने दी खुली धमकी, कहा- अब और नहीं रहेगा खामेनेई का वजूद

बीरशेबा। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने गुरुवार को कहा कि ईरान के नवीनतम मिसाइल हमलों के बाद उसके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का ‘वजूद अब और नहीं रहेगा’। काट्ज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान ने इजरायल के दक्षिण में स्थित मुख्य अस्पताल पर मिसाइलों से सीधा हमला किया जिसमें कम से कम 40 लोग घायल हो गए। 

इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘खामेनेई जैसा तानाशाह, जो ईरान जैसे देश का मुखिया है और जिसने इजरायल के विनाश को अपना मिशन बना लिया है, अब उसका वजूद और नहीं रहेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) को निर्देश दिए गए हैं और वे जानते हैं कि अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, इस आदमी को बिल्कुल भी अस्तित्व में नहीं रहना चाहिए।’’ 

अमेरिकी अधिकारियों ने इस सप्ताह कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई की हत्या की इजराइली योजना पर वीटो कर दिया है। ट्रंप ने बाद में कहा कि खामेनेई को मारने की “कम से कम अभी तो योजना नहीं है”। 

नेतन्याहू ने भी ईरान को दी चेतावनी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी खामेनेई को चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल अटैक के बाद करारा जवाब दिया। नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, ईरान के आतंकी तानाशाह (खामेनेई) के सैनिकों ने सरोका अस्पताल और आम नागरिकों को निशाना बनाया है। अब ईरान को इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें:-Israel-Iran War: खामेनेई ने ट्रंप के सरेंडर की अपील को किया खारिज, अमेरिकी हस्तक्षेप से पूर्ण युद्ध छिड़ने की दी चेतावनी