जान हथेली पर : सीएम आवास के पास चलती स्कॉर्पियो का दरवाजा खोल स्टंट करना पड़ा महंगा, आरोपित गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ : गौतमपल्ली थाना अंतर्गत पांच कालीदास आवास (5KD) के पास लोहिया पथ पर गुरुवार रात एक स्टंटबाज का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में स्टंटबाज चलती स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलकर रील बनाते हुए दिखा। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस हरकत में आई। आनन-फानन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन के मालिक की पहचान की और स्टंटबाज की गिरफ्तारी कर स्कॉर्पियो को सीज कर दिया। 

काली स्कॉर्पियो से स्टंट करता दिखा स्टंटबाज

दरअसल, वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि लोहिया पथ पर काली स्कॉर्पियो (यूपी 32 एनसी 0615) सड़क पर चल रही है। जिसमें गाड़ी ड्राइव कर रहा शख्स स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलकर बाहर पायदान पर खड़ा होकर स्टंट करता नजर आ रहा है। यह शख्स जान हथेली पर रखकर अन्य राहगीरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

स्ंटटबाज गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने पर राजधानी पुलिस हरकत में आई। गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने स्कॉर्पियो को ट्रेस कर खुर्रमनगर निवासी भुवनेश रघुवंशी को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को सीज कर आरोपित के खिलाफ MV एक्ट के तहत (खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और दूसरों की जान जोखिम में डालने ) के आरोप में कार्रवाई की है। 

वीडियो पर लोगों की रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ऐसा हैरतअंगेज वीडियो सामने आने पर यूर्जस तरह-तरह का रिएक्शन देने लगे। कुछ यूर्जस ने पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े किए, तो कुछ ने युवाओं की लापरवाही और सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत का नतीजा बताया। इस दौरान एक शख्स ने एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री आवास के पास इस तरह की हरकतें सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हैं।" एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "ऐसे स्टंटबाजों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि दूसरों के लिए सबक बने।"

यह भी पढ़ें:- Monsoon in UP: कई जिलों में आज होगी भारी बारिश, वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम का ताजा अपडेट

संबंधित समाचार