बाराबंकी: रिश्ता टूटने से आहत युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
बाराबंकी, अमृत विचार। मंगनी होने के बाद ससुराल वालों ने दहेज की ऐसी फरमाइश रखी कि लड़की के पिता ने हाथ खड़े कर दिए। आखिरकार वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। रिश्ता टूटने से आहत युवती ने कीटनाशक पी लिया फिलहाल गंभीर हालत में युवती का इलाज चल रहा है।
यह घटना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के एक गांव की है। प्रकरण एक तय विवाह से जुड़ा है, जिसमें लड़की पक्ष ने मंगनी के बाद लड़के वालों द्वारा दहेज में मोटर साइकिल, एसी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, अलमारी और एक लाख रुपये नकद सहित सोने की चेन मांगने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी 22 साल की पुत्री का रिश्ता करीब एक वर्ष पूर्व शान वारिस पुत्र शौखीन निवासी ग्राम कटरा मजरे सुक्रियामऊ थाना रामनगर से तय किया था। मंगनी की रस्म भी पूरी कर दी गई थी, जिसमें लड़की पक्ष ने 11,000 रुपये की सोने की अंगूठी दी थी। आरोप है कि लड़के वाले शादी को बार-बार टालते रहे और बहाने बनाकर 90,000 रुपये भी ले लिए।
अब शादी से पहले भारी दहेज की मांग करते हुए साफ शब्दों में कह दिया गया कि बिना दहेज के सामान और नकदी के शादी नहीं होगी। इस बात की जानकारी युवती को हुई तो उसने आहत होकर जहर खा लिया। परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
