लखनऊ: प्रेमिका के भाई ने दोस्तों संग मिलकर की थी चालक की हत्या, गिरफ्तार

बुधवार को मिला था युवक का शव, गुरुवार को हुई थी शिनाख्त

लखनऊ: प्रेमिका के भाई ने दोस्तों संग मिलकर की थी चालक की हत्या, गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज के राधाग्राम निवासी चालक कृष्णा गुप्ता (25) की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। चालक प्रेमिका की सगाई के बाद भी उसे परेशान कर रहा था। जानकारी भाई को हुई तो उसने तीन दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। मड़ियांव पुलिस ने शुक्रवार देर रात चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी गुरुवार जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों में राधाग्राम निवासी मोनू उर्फ संजय यादव, छठा मील मुस्लिम नगर निवासी राजा, नौबस्ता का मो. आमिर व जानकीपुरम विस्तार में रहने वाला शरीफ शामिल है। मामले में मोनू को पुलिस ने पहले से हिरासत में ले लिया था। जबकि तीन आरोपियों को इंजीनियरिंग कॉलेज पुल के नीचे से पकड़ा गया है। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त रॉड, ब्लेड और पाना बरामद हुआ है। चारों आरोपी टैक्सी चलाते हैं।

इंस्पेक्टर शिवानंद के मुताबिक कृष्णा का शव बीते बुधवार को सुबह घैला पुल के पास अर्धनग्न हालत में मिला था। उनके गले पर ब्लेड के कट व सिर के पीछे चोट का निशान था। गुरुवार को ठाकुरगंज निवासी सूरज गुप्ता ने शव की पहचान अपने छोटे भाई कृष्णा के रूप में की। सूरज ने मोनू के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बसंत कुंज हरिनगर योजना में की थी हत्या

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी मोनू ने बताया कि कृष्णा का उसकी बहन से प्रेम प्रसंग था। बहन की सगाई होने के बाद से उसने कृष्णा से दूरी बना ली थी। बावजूद इसके वह बहन को परेशान कर रहा था। वह बहन को रिश्ता तुड़वाने की धमकी दे रहा था।

चौकी प्रभारी ने बताया कि इस बात को लेकर मोनू नाराज चल रहा था। कृष्णा को रास्ते से हटाने के लिए उसने साजिश के तहत उससे दोस्ती की थी। योजना के चलते ही मोनू व उसके तीन साथियों ने 17 मई को कृष्णा के साथ शराब पी थी। फिर वसंत कुंज हरिनगर योजना के पास ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपियों ने शव घैला पुल के पास फेंक दिया था।