अमरोहा: छत पर मिला युवक का शव, एक दिन पहले पत्नी से विवाद को लेकर हुई थी पंचायत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। मकान की छत पर सदर विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली के छोटे बेटे के कार चालक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रजबपुर थाना के गांव खाता में रामभजन का परिवार रहता है। उनका 35 वर्षीय बेटा प्रवीण पूर्व मंत्री महबूब अली के बेटे शाहनवाज अली की गाड़ी चलाता था। शनिवार की सुबह उसका शव एक छत पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि प्रवीण और उसकी पत्नी कोमल के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार को कोमल के मायके वालों की मौजूदगी में पंचायत हुई। प्रवीण रात को घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद था। 

शनिवार सुबह उसका शव हाईवे किनारे स्थित चुम्मन लाल के मकान की छत पर मिला। सीओ शक्ति सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस प्रथम दृष्टया सुसाइड मान रही है। रजबपुर थाना प्रभारी कोमल तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार