पुलिस की लापरवाही या सांठ-गांठ... डेढ़ हजार से अधिक विदेशी महिलाओं का ठिकाना बनी राजधानी, सौ से अधिक स्पा सेंटरों में कर रहीं काम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी की राजधानी विदेशी महिलाओं का सुरक्षित ठिकाना बनती जा रही है। खुफिया विंग की रिपोर्ट के अनुसार 1500 से अधिक विदेशी महिलाओं ने लखनऊ में अपना ठिकाना बना लिया है। इनके पास न तो वैध प्रपत्र हैं, न ही पास पोर्ट व वीजा। ये महिलाएं राजधानी के सौ से अधिक स्पा सेंटर व मसाज पार्लर के नाम पर चल रही अनैतिक कारोबार का हिस्सा बनी हुई है। इन स्पा सेंटरों में इनमें कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ओमान और रूस समेत अन्य देशों की महिलाएं काम करती हैं। स्पा सेंटरों के मालिक द्वारा मुहैया कराए गए किराए के कमरों में रहतीं हैं।

सूत्रों के अनुसार, लखनऊ में डेढ़ हजार से ज्यादा विदेशी महिलाएं रह रही हैं और 100 से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे हैं। कुछ ऐसे स्पा सेंटर है जो पुलिस या सरकारी दस्तावेज के रिकार्ड में भी नहीं है। हालांकि इनकी जानकारी पुलिस और स्थानीय लोगों को रहती है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं। जब एफआरआरओ की तरफ से सूचना दी जाती है, तब स्थानीय पुलिस छापा मारकर विदेशी महिलाओं को पकड़ती है। जांच में सामने आता है कि महिलाओं के पास दस्तावेज नहीं हैं। स्थानीय लोग विरोध भी करते हैं, लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं करती है। इससे साफ है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से यह धंधा फल-फूल रहा है। ये स्पा सेंटर गोमतीनगर, विभूतिखंड, चिनहट, सुशांत गोल्फ सिटी, पीजीआई, आशियाना, हुसैनगंज, कृष्णानगर और हजरतगंज समेत कई इलाकों में संचालित हो रहे हैं।

पकड़ी गई 20 से अधिक विदेशी महिलाएं

लखनऊ में पिछले कुछ माह में 20 से अधिक विदेशी महिलाएं बिना दस्तावेज के रहते हुए पकड़ी गई। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने स्पा सेंटर से छह थाई महिलाएं पकड़ी थी। उनके पास सेल-परचेज ट्रेड एक्टिविटी का वीजा था, लेकिन एम्प्लायमेंट या वर्क वीजा नहीं था। इसपर उन्हें वापस भेज दिया गया। इसके अलावा शक्ति अपार्टमेंट में 11, गोमतीनगर में ओमान की चार समेत अन्य इलाकों से पकड़ी गई थी। इस मामले में डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी में जो विदेश से आता है, तो उसे विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की मदद से फार्म-सी भरना होता है। उसी की मदद से लोकल इनपुट को जानकारी मिलती है। फिर भी मामले में विस्तृत जांच कर सूचनाओं पर का किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः विजय माल्या की किंग फिशर पर गलत रिपोर्ट दे चुकी कंपनी... निजीकरण पर दे रही सलाह, नियामक आयोग सरकार को जल्द भेजेगा वृहद रिपोर्ट

संबंधित समाचार