T20 World Cup 2026 का आयोजन भारत में, अब तक इन टीमों ने किया क्वालीफाई, जीत के साथ बनाई जगह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। अगले साल होने वाले इस आयोजन के लिए कनाडा ने अपनी जगह पक्की कर ली है। कनाडा ने अमेरिकी क्वालीफायर में बहामास को सात विकेट से हराकर टी20 विश्व कप 2026 में प्रवेश हासिल किया। इससे पहले कनाडा 2024 के टी20 विश्व कप में भी खेल चुका है।

13 टीमें अब तक क्वालीफाई कर चुकी हैं

कनाडा सहित अब तक 13 टीमें टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। मेजबान देशों के रूप में भारत और श्रीलंका को सीधे प्रवेश मिला है। इसके अलावा, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग के आधार पर जगह बनाई है। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज भी क्वालीफाई कर चुके हैं।

7 और टीमें बनाएंगी जगह

आईसीसी के अनुसार, सात और टीमें अभी क्वालीफाई करेंगी। इनमें से दो टीमें यूरोपीय क्वालीफायर के लिए 5 से 11 जुलाई के बीच चुनी जाएंगी। वहीं दो अफ्रीकी क्वालीफायर, 19 सितंबर से 4 अक्टूबर बीच और तीन एशिया EAP क्वालीफायर (1 से 17 अक्टूबर) के जरिए चुनी जाएंगी।

कनाडा ने शानदार जीत दर्ज की

बहामास के खिलाफ कनाडा ने दमदार प्रदर्शन किया। बहामास की टीम केवल 57 रनों पर ढेर हो गई। कनाडा ने इस आसान लक्ष्य को दिलप्रीत बाजवा के नाबाद 36 रनों की मदद से सिर्फ 5.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। गेंदबाजी में कलीम सना और शिवम शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर बहामास की जीत पर रोक लगाई। 

यह भी पढ़ेः बुमराह पर बोझ... पूर्व कोच ने जाहिर की चिंता, भारतीय गेंदबाजी इकाई पर उठाए सवाल

संबंधित समाचार