एक प्रश्न का उत्तर सही लिखा है तब भी पॉलिटेक्निक में प्रवेश तय..., 27 जून से शुरु होगी काउंसलिंग, जानें से पहले जरूर कर ले ये काम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पॉलिटैनिक चलो अभियान का पड़ा असर और बढ़ा 7 प्रतिशत आवेदन

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा में प्रवेश परीक्षा के परिणाम की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 27 जून से पांच चरणों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की शुरू होने जा रही है। इस बार काउंसलिंग के लिए उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा जिन्होंने एक भी प्रश्न का सही उत्तर दिया होगा। प्रवेश परीक्षा में 4-4 अंकों के 100 प्रश्न पूछे गए थे। पॉलिटैक्निक की सीटे भरने के लिए अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को मौका दिए जाने की प्राविधिक शिक्षा परिषद तैयारी कर रहा है।

प्रदेश में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लगातार गिर रही प्रवेश संख्या से घबराए विभाग ने इस बार स्कूल कॉलेजों में पॉलिटैक्निक चलो अभियान चलाया था। जिसका सकारात्मक असर हुआ है और गत वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक आवेदन आए हैं। इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 जून से 13 जून तक तीन पालियों में किया गया था। जिसमें करीब 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा दी थी। लखनऊ के 15 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। 27 जून से आरंभ होने वाले काउंसलिंग को पांच चरणों में किया जाएगा। जिसमें न्यूनतम एक प्रश्न को भी सही करने वाले छात्र को मौका दिया जाएगा। सीटों को भरने के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को अवसर देने की तैयारी कर रहा है।
कोट

पॉलिटेक्निक चलो अभियान का सकारात्मक प्रभाव हुआ है और गत वर्षो की तुलना में अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। यह उत्साहित करने वाली बात है। इस बार काउंसलिंग पांच चरणों में होगा और अधिकतम छात्रों को अवसर देने की तैयारी की जा रही है।

संजीव कुमार सिंह, सचिव, प्राविधिक शिक्षा

यह भी पढ़ेः सरकारी स्कूल नहीं होने देंगे बंद.., विद्यालय विलय से गिरेगी साक्षरता दर, सरकार की नई योजना से आक्रोशित शिक्षक संघ 

संबंधित समाचार