सरकारी स्कूल नहीं होने देंगे बंद.., विद्यालय विलय से गिरेगी साक्षरता दर, सरकार की नई योजना से आक्रोशित शिक्षक संघ 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में जहां एक और शासन द्वारा विद्यालयों के विलय की कार्य योजना तेजी से चल रही है वहीं इसके विरोध में विभिन्न शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि विद्यालय विलय से देश में साक्षरता दर में कमी आएगी और देश के विकास पर बुरा असर पड़ेगा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने कहा कि विद्यालय विलय योजना प्रदेश और देश के हित में नहीं है। विद्यालय मर्ज हो जाने के बाद जो डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार रह जाएंगे। बेरोजगारी दर बढ़ेगी। प्रदेश में लाखों पद समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब से यह आदेश जारी किया गया है तब से विभिन्न शिक्षक संगठनों के साथ ही समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, विभिन्न प्रकार की राजनीतिक दल, शिक्षा हितैसी संस्थाएं इसका विरोध कर रही हैं।

यह भी पढ़ेः Lucknow University की पहली महिला कुलसचिव ने बनी डॉ. भावना मिश्रा, संभाला पदभार 

संबंधित समाचार